Why Telegram is better than WhatsApp and Signal

जानिए Telegram क्यों बेहतर है WhatsApp और Signal से!

Spread the love

WhatsApp ने 4 जनवरी 2021 को अपनी प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट की है जो कि 8 फरवरी 2021 से लागू होगी। जानिए इस पॉलिसी अपडेट के साथ WhatsApp ने क्या नए बदलाव किये हैं। साथ ही Telegram क्यों बेहतर है WhatsApp और Signal ऐप से।

फ़्लेस्च रीडिंग स्कोर: 100 – पढ़ने के लिए अतयन्त आसान।
पढ़ने का अनुमानित समय : 5 मिनट

पहले… कुछ तथ्य

  • WhatsApp की शुरुआत मई 2009 में हुई जिसे 2014 में फेसबुक ने 21 बिलियन डॉलर्स यानि तकरीबन 1.5 लाख करोड़ रुपये में खरीदा
  • WhatsApp के दुनिया भर में 200 करोड़ से अधिक एक्टिव यूज़र्स हैं, जो इसे दुनिया का सबसे प्रचलित Messaging App बनाते हैं
  • दूसरे स्थान पर भी 120 करोड़ यूज़र्स के साथ फेसबुक कंपनी का ही मैसेंजर आता है
  • फेसबुक एवम् उसकी अन्य कम्पनीयों (मेसेंजर, इंस्टाग्राम) की कमाई का मुख्य स्रोत Ads हैं किन्तु WhatsApp Ads-मुक्त है
  • Apple App Store के अनुसार अभी WhatsApp अपने यूज़र्स के बारे में निम्नलिखित जानकारी रखता है।
Personal Info obtained by WhatsApp - जानिए Telegram क्यों बेहतर है WhatsApp और Signal से

WhatsApp की नयी पॉलिसी

WhatsApp Updated Privacy Policy 1

4 जनवरी 2021 को आए पॉलिसी अपडेट के मुताबिक WhatsApp, अपने यूज़र्स के बारे में निम्नलिखित जानकारी लेकर अपनी अन्य ग्रुप कम्पनीयों के साथ साझा कर सकता है:

  • आपका नाम
  • आपका फ़ोन नंबर
  • आपकी लोकेशन
  • आपकी फोटो व वीडियो आदि
  • आपके द्वारा किये गए पैसे के लेन-देन
  • आपका IP एड्रेस
  • आपके ग्रुप (नाम, फोटो, मेम्बर्स)

ये सब जानकारीयाँ WhatsApp बिना आपसे पूछे, ऑटोमेटिकली अपनी ग्रुप कम्पनी फेसबुक के साथ साझा करेगा।

फेसबुक आपसे जुडी इस जानकारी को अपने पास रखेगा, और बाकी अन्य कम्पनीयों के साथ भी शेयर कर सकता है।

WhatsApp Updated Privacy Policy 2

Source: WhatsApp Latest Privacy Policy

अगर इतिहास देखें तो फेसबुक पर डाटा अथवा जानकारी का गलत इस्तेमाल कर, 2016 में हुए अमरीका के राष्ट्रपति चुनावों पर असर डालने के आरोप थे। जिसके चलते फेसबुक के मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग ने मीडिया के सामने माफ़ी भी मांगी थी।

बाय-बाय WhatsApp

WhatsApp पर फेसबुक ने अरबों रुपये का निवेश किया है, जिसे वसूलने के लिए ही शायद फेसबुक ने इस नयी पॉलिसी का निर्माण किया है। फेसबुक के इतिहास के चलते भी, यदि देखें तो अब WhatsApp का इस्तेमाल कर, हम अपनी निजी एवम् वित्तीय जिन्दगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

अब अगर WhatsApp नहीं तो फिर क्या? यूँ तो मार्केट में आज काफी Messaging Apps हैं, जो विभिन्न सुविधाओं से लैस हैं। पर WhatsApp के मुकाबले देखें तो 2 App हैं जो तुलना में आते हैं – Telegram और Signal.

Signal मैसेंजर

WhatsApp की नयी पॉलिसी आने के बाद दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक, एलोन मस्क ने 7 जनवरी 2021 को ट्वीट के जरिये लोगों को Signal App इस्तेमाल करने की सलाह दी।

Signal मैसेंजर की प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार, यह अपने यूज़र्स से जुडी कोई भी जानकारी अपने पास नहीं रखता हैं। साथ ही Apple App Store में दी गयी जानकारी के द्वारा भी इसकी पुष्टि की जा सकती है।

Personal Info obtained by Signal - जानिए Telegram क्यों बेहतर है WhatsApp और Signal से

Signal मैसेंजर के फायदे:

  • अपने पास यूज़र्स की कोई निजी जानकारी नहीं रखता
  • एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्टेड मैसेज (WhatsApp भी अपने मैसेज एन्क्रिप्ट करने के लिए Signal के द्वारा बनायी गयी तकनीक का इस्तेमाल करता है)

Signal मैसेंजर के नुकसान:

  • सबसे बड़ी बात, Signal मैसेंजर के फाउंडर, ब्रायन ऐक्टन हैं, ये वही हैं जिन्होंने वर्ष 2009 में WhatsApp बनाया था और फिर फेसबुक को बेच दिया था। भविष्य में हो सकता है Signal मैसेंजर भी फेसबुक द्वारा टेकओवर कर लिया जाये
  • फोटो, वीडियो व ऑडियो की अधिकतम शेयरिंग लिमिट मात्र 16MB है
  • डॉक्युमेंट्स की अधिकतम शेयरिंग लिमिट मात्र 100MB है
  • ग्रुप में अधिकतम 1000 मेम्बर्स ऐड हो सकते हैं
  • Signal मैसेंजर हाल ही में प्रचलित हुआ है जिसके दुनिया भर में यूज़र्स 2 करोड़ से बढ़कर 52 करोड़ हुए हैं, जिसके चलते इसमें तकनीकी अस्थिरता बने रहने की आशंका है

अपडेट

यह पोस्ट लिखने के कुछ ही घंटो बाद Signal मैसेंजर में आई तकनीकी समस्या। जैसे कि हमने अभी ऊपर चर्चा की। इसकी जानकारी खुद Signal कम्पनी ने ट्वीट द्वारा दी।

Source: Independent UK


अब आगे चलते हैं Telegram मैसेंजर की ओर।

Telegram मैसेंजर

Telegram मैसेंजर 2013 में लॉन्च हुआ था जिसके बाद इसके यूज़र्स लगातार धीरे धीरे बढ़ रहे हैं।

जानिए Telegram क्यों बेहतर है WhatsApp और Signal से

उपरोक्त चार्ट में Telegram के एक्टिव यूज़र्स 2014 में 3.5 करोड़ से बढ़ते बढ़ते अप्रैल 2020 में 40 करोड़ पर थे, जो कि अब WhatsApp के नए पॉलिसी अपडेट के बाद 50 करोड़ पार कर चुके हैं।

Apple App Store के अनुसार Telegram मैसेंजर भी अपने यूज़र्स की निजी जानकारी अपने पास नहीं रखता है।

Personal Info obtained by Telegram - जानिए Telegram क्यों बेहतर है WhatsApp और Signal से

Telegram मैसेंजर के फायदे:

  • दुनिया का सबसे तेज़ Messaging App है
  • एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्टेड मैसेज
  • फोटो, वीडियो व ऑडियो की अधिकतम शेयरिंग लिमिट 2GB है यानि WhatsApp और Signal से 128 गुना ज़्यादा
  • डॉक्युमेंट्स की अधिकतम शेयरिंग लिमिट भी 2GB है यानि WhatsApp और Signal से 20 गुना ज़्यादा
  • ग्रुप में 2,00,000 (दो लाख) मेम्बर्स तक ऐड हो सकते हैं
  • Telegram मैसेंजर पर दोनों ऑप्शन्स उप्लब्ध हैं, एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्शन भी और बिना एन्क्रिप्शन भी
  • यदि आप बिज़नेस चलते हैं और अपने ग्राहकों से जुड़ना चाहते हैं तो आप Telegram पर फ्री में अपना चैनल भी बना सकते हैं, जिसमें लोगों 2,00,000 (दो लाख) मेम्बर्स तक ऐड कर सकते हैं
  • एक ही फ़ोन पर, एक से अधिक से Telegram एकाउंट्स चला सकते हैं
  • आप बिना किसी से अपना मोबाइल नंबर शेयर किये बिना भी, Telegram का Username शेयर करके लोगों से बात कर सकते हैं
  • काफी सरकारी विभाग – जैसे भारत सरकार कोरोना न्यूज़डेस्क, न्यूज़ पोर्टल, ऑनलाइन अकादमी, पब्लिक इंटरेस्ट ग्रुप, और काफी कम्पनीयां – जैसे AumsWow Wellness के चैनल ज्वाइन कर सकते हैं

Telegram मैसेंजर के नुकसान:

अभी तक Telegram मैसेंजर का कोई नुकसान या इसमें कोई कमी सामने नहीं आई है।

जानिए Telegram क्यों बेहतर है WhatsApp और Signal से

WhatsAppSignalTelegram
प्राइवेसी सुरक्षानई पॉलिसी के बाद नहींसुरक्षितसुरक्षित
एक्टिव यूज़र्स200 करोड़50+ करोड़50+ करोड़
अधिकतम ग्रुप मेम्बर्स25610002,00,000
फ्री ऑडियो व वीडियो कॉलहाँहाँहाँ
पर्सनल चैट एन्क्रिप्टेडहाँहाँदोनों ऑप्शन उपलब्ध
ग्रुप चैट एन्क्रिप्टेडहाँहाँनहीं
मल्टीपल एकाउंट्स ऑन वन फ़ोननहींनहींहाँ
फोटो, वीडियो व ऑडियो शेयरिंग लिमिट16MB16MB2GB (2048MB)
अन्य फाइल शेयरिंग लिमिट100MB100MB2GB (2048MB)
चैनल बनानानहींनहींहाँ

निष्कर्ष

ऊपर WhatsApp, Telegram एवम् Signal की तुलना में यदि देखें तो फीचर्स व सुविधाओं के आधार पर Telegram ही निसंदेह उत्तम है। खैर WhatsApp की पॉलिसी अपडेट के बाद तो अब उसे ऑप्शन्स में भी नहीं होना चाहिए।

मैं पर्सनली आप सभी को Telegram मैसेंजर इस्तेमाल करने की सलाह देता हूँ।

आपने अपने लिए क्या विकल्प चुना है मुझे रिप्लाई में अवश्य बताएँ। अगर आप मुझसे सम्पर्क करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें Himanshu Aum.

धन्यवाद!

Posted in Life, Technology and tagged , , , , , .

Himanshu Aum is an Organismic Entrepreneur and Director in AumsWow Wellness Private Limited. He has been working in different fields since his early years i.e. at the age of 8.

He is an unschooled guy, who is now an IT Entrepreneur.

After working in the field of Naturopathy, Medicinal Farming, Construction, Real Estate, Financial Consultancy, GIS. Now he is exclusively devoted towards the development of Web / Mobile Apps in the field of Health, Social-Behavioral, Business Management, Enterprise Solutions etc.

He strongly believes that the technology is of the best use only when it is useful for everyone, in every walk of life for the easiness and betterment.

Leave a Reply